रायपुर: नगर निगम की सामान्य सभा में सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर चरणदास महंत, सांसद सुनील सोनी विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय और सत्यनाराण शर्मा शामिल हुए। इस दौरान इन जनप्रतिनिधियों का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद चरणदास महंत ने सभा को संबोधित किया।
निगम पार्षदों को संबोधित करते हुए महंत ने कहा कि कई लोगों ने यहां आने से मना कर दिया, लेकिन मैं यहां आकर बहुत प्रसन्न हूं। अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं। पार्षदों को सेवा की जिम्मेदारी मिली है ये पार्षदों का सौभाग्य है। ईश्वर और जनता ने मौका दिया है, इसे आप लोगों को गवाना नहीं चाहिए। ज्यादा से ज्यादा सेवा का अवसर मिले ऐसी कामना करता हूंं।
उन्होंने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मैं जानता हूं बहुत सारे मूल्यों और जिम्मेदारी को समाहित करना पड़ता है। पार्षद भाइयों के बीच आने पर बहुत प्रसन्नता हुई। अच्छी परंपरा शुरू की गई है और इसके आगे भी कायम रखा जा सकता है।
इस दौरान रायपुर नगर निगम ने स्वच्छता गीत और थीम सांग गाने वाले बाल कलाकारों को भी सम्मानित। रायपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार ऐसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/mQvpSvv3jaI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>