भिलाई: सीएम भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया रविवार शाम अपने घर लौटीं, लेकिन घर सील किये गए अपने घर को देखकर वह वापस लौट गई। इस दौरान उनके सैम्या के पति भी उनके साथ थे। बताया गया कि दोनों पति-पत्नी सौम्या के पिता के घर ठहरे हुए हैं।
Read More: राजधानी के मास्टर प्लान से सीएम संतुष्ट, लेकिन सरकार के मंत्री ने ही लगा दिया अडंगा
बता दें कि पिछले तीन दिनों में केंद्रीय आयकर अधिकारियों की टीम ने प्रदेश के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों और कारोबारियों के घर पर दबिश दी थी। आयकर अधिकारियों ने सौम्या चौरसिया के घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन 48 घंटे के इतेजार के बाद भी सौम्या घर नहीं पहुंचीं। इसके बाद अधिकारियों ने उनका घर सील कर दिया था।
इससे पहले रविवार को सौम्या चौरसिया के पति ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुझे रेड की कोई सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने केंद्रीय आयकर विभाग की कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा है कि सीएम के करीबी लोगों के घर पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है।
Read More: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर