MP PCC चीफ के नाम को लेकर सोनिया गांधी और कांग्रेस नेताओं के बीच मंथन, जल्द हो सकता है नाम का ऐलान

MP PCC चीफ के नाम को लेकर सोनिया गांधी और कांग्रेस नेताओं के बीच मंथन, जल्द हो सकता है नाम का ऐलान

  •  
  • Publish Date - August 27, 2019 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का लेकर लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस पार्टी ने कवायद आखिरकार शुरू कर दी है। इसी के चलते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम को लेकर लंबी चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और मध्य प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया सहित राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ के नाम को लेकर यह अंतिम बैठक थी। वहीं, इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि पीसीसी चीफ के नाम का ऐलान जल्द हो सकता है।

Read More: एक सिरिंज ने 8 दोस्तों को बनाया एड्स का मरीज, स्मैक के साथ अब दौड़ने लगा HIV वायरस

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में लंंबे समय से दिग्ग्ज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाए जाने की मांग हो रही है। यहां तक कई कांग्रेस नेताओं और जिला अध्यक्षों ने पार्टी हाईकमान को इस्तीफे की बात भी कह दी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को अगर प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

Read More: सरकारी नौकरी, कई विभागों में भरे जाएंगे 8 हजार पद, 28 से शुरू होगी आवेदन की प्रकिया.. देखिए

प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ की जोड़ी ने प्रदेश के बुंदेल खंड इलाके की लगभग 80 प्रतिशत सीट में जीत दिलाई है। अब समय आ गया है कि दोनों की जोड़ी को एक बार फिर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी जाए और प्रदेश के विकास को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाए।

Read More: शिक्षाकर्मियों के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आई बड़ी खबर, मंत्री टीएस सिंहदेव ने भूपेश बघेल से की ये मांग

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AhhrJ5GxNYY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>