रायपुर: कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की नसीहत दी है। वहीं, आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर निकलने वालों को एक मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा गया है। लेकिन सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था उस वक्त चरमरा गई, जब राजधानी रायपुर में ट्रैफिक सिग्नल चालू किए जाने के बाद लोग चौराहों में जमा हो गए। बताया जा रहा है कि सिग्नल चालू होने के बाद से चौक चौराहों में वाहन चालकों की भीड़ होनी शुरू हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के किए जाने के बाद से राजधानी रायपुर के टैफिक सिग्नलों को बंद कर दिया गया था। सिग्नल बंद होने से वाहन चालकों को रूकना नहीं पड़ता था। लेकिन अब सिग्नल चालू किए जाने के बाद से वाहन चलक चौक चौराहों में रूकना पड़ रहा है। ऐसे में वाहन चालक एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस नहीं मेंटेन कर रहे हैं।
Read More: दर्दनाक हादसे में 2 पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत, CM भूपेश बघेल ने जताया दुख
बता दें कि कोराना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। साथ ही लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।