रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के आने के बाद से एक तरफ लोगो को गर्मी से राहत मिली दूसरी तरफ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का प्रभाव अभी कम है, जिसके कारण प्रदेश में अभी बारिश नही हो रही बस कुछ मैदानी इलाकों में ही हल्की बारिश दर्ज की गई है।
रायपुर और दुर्ग संभाग का अधिकतम तापमान कम हुआ है और नमी बरकारार है, जिसके कारण फिर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नया सिस्टम बनने में समय लग रहा है। नए सिस्टम को बनने में 2-3 दिन का समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें : खुफिया एजेंसी रॉ और आईबी के नए चीफ नियुक्त, किसे मिली कमान.. देखिए
विभाग का कहना है कि इसलिए 1 जुलाई के आसपास बारिश हो सकती है, तब तक प्रदेश का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास बना रहेगा और कुछ संभागों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।
यह भी पढ़ें : 211 शिक्षकों का डिमोशन, गलत तरीके से पदोन्नत करने का आरोप, सहायक से बनाए गए थे शिक्षक.. देखिए