रायपुर: छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाला मामले की जांच में नया मोड़ आ गया है, बताया जा रहा है कि नान के पूर्व एमडी आईएफएस कौशलेंद्र सिंह को एसआईटी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। एसआईटी के दफ्तर में ईओडब्ल्यू के अधिकारी भी मौजूद हैं। बता दें जब नान घोटाला मामले का खुलासा हुआ था तब कौशलेंद्र सिंह ही नान के एमडी थे। इस दौरान मौके से एक डायरी भी बरामद किया गया है, जिसमें सीएम सर और सीएम मैडम नाम लिखा था।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी एसआईटी और ईओडब्ल्यू के अधिकारी मामले में आईएफएस कौशलेंद्र सिंह समेत आधा दर्जन अधिकारियों से पूछताछ की थी। बता दें कि कौशलेंद्र सिंह दिसंबर 2009 से 2013 तक नान के एमडी थे। मामले में उनका नाम भी सामने आया था। कहा जा रहा है कि छापे के दौरान जब्त डायरी में लिखे गए सीएम सर और सीएम मैडम सहित अन्य तथ्यों पर पूछताछ की जा सकती है।
गौरतलब है कि 12 फरवरी 2015 को छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक व राजनीतिक गलियारों में भूचाल मच गया था। इसी दिन एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के अधिकारियों और कर्मचारियों के 28 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपयों के साथ ही भ्रष्टाचार से संबंधित कई दस्तावेज़, हार्ड डिस्क और डायरी भी जब्त की गई थी।