छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी, मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- सिर्फ डेढ़ दिन का स्टॉक बचा, केंद्र न करें सौतेला व्यवहार

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी, मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- सिर्फ डेढ़ दिन का स्टॉक बचा, केंद्र न करें सौतेला व्यवहार

  •  
  • Publish Date - March 23, 2021 / 07:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप दिख रहा है। बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। दूसरी ओर वैक्सीनेशन की रफ्तार पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जागरुकता के जरिए वैक्सीनेशन में तेजी लाई जा रही है।

Read More News: हाईकोर्ट के जस्टिस शरद कुमार गुप्ता ने दिया इस्तीफा, नई जिम्मेदारी मिलने का दिया हवाला

इस बीच कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने आज बड़ा बयान दिया। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सिर्फ डेढ़ दिन का कोरोना वैक्सीन की डोज का स्टॉक बचा है। जो बेहद ही चिंता जनक है। इस मामले में केंद्र पर आरोप लगाते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि केंद्र राज्य के साथ सौतेला व्यवहार ना करें।

Read More News: आप की बात! वैक्सीनेशन…उम्र की सीमा क्यों?

ऐसा ना हो कि गैर भाजपाई राज्य को दरकिनार कर दिया जाए। पीएम और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पूरे देश की चिंता करनी चाहिए। बता दें कि मंत्री अमरजीत भगत ने इससे पहले भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर बयान दिया था। सोमवार को कहा कि कोरोना के रोकथाम के लि केंद्र की ओर से आज तक स्पष्ट गाइड लाइन नहीं आया है। वहीं आज वैक्सीन की कमी पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

Read More News: सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में उठाया छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध का मामला, इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग