भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान लोगों को बिना किसी वजह से घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। कई जगहों पर होम डिलेवरी की सेवा शुरु की गई है।
ये भी पढ़ें- आनंद विहार बस टर्मिनल में हजारों लोगों के पहुंचने से मची भगदड़, घर …
आम लोगों की समस्याएं देखते हुए प्रशासन हरसंभव मदद कर रहा है बीवजूद इसके कुछ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दुकानदार ग्राहकों से सामान का मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। वहीं जरुरी सामान का बड़ी मात्रा में स्टोरकर कृत्रिम कमी भी बना रहे हैं। इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर राजधानी की पुलिस ने नया अभियान चलाया है।
ये भी पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान राहत के लिए टाटा ने दिए 500 करोड़, तो अक्षय कुमार…
राजधानी भोपाल में कालाबाजारी को लेकर सरकार सख्ती बरती जा रही है। कालाबाजारी किए जाने पर दुकान सील कर दी जाएगी,लाइसेंस रद्द होने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी होने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने कलेक्टर्स को जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश
दिए हैं।