मध्यप्रदेश में बीजेपी को झटका, पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने थामा कांग्रेस का हाथ, सिंधिया को लेकर कही ये बात

मध्यप्रदेश में बीजेपी को झटका, पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने थामा कांग्रेस का हाथ, सिंधिया को लेकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 07:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भोपाल। राज्यसभा चुनाव के तारीख के ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। बयानबाजी का दौर शुरू होने के साथ ही नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने कांग्रेस में शामिल हो गए। बता दें कि मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होने को है। हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

Read More News: देश में बीते 24 घंटे में 9,851 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 273 की थमीं सांसें, संक्रमितों की संख्या 

शुक्ला ने अपने बयान में ज्योतिराज सिंधिया को लेकर कहा कि उनका और मेरा कभी नहीं बना। बीजेपी में मुझे सम्मान मिला लेकिन मेरी राजनीतिक उपयोगिता बीजेपी ने कभी नहीं की। वहीं बालेंदु ने ग्वालियर अंचल में सिंधिया के प्रभाव को इनकार किया है।

Read More News: संसद भवन परिसर में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 

वहीं चुनाव लड़ने के सवाल पर बालेंदु ने कहा कि मेरी उपयोगिता कैसे करनी है कांग्रेस पार्टी तय करेगी। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि ग्वालियर पूर्व से बालेंदु शुक्ला कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं।

Read More News: कोरोना मरीज मिलने के बाद देवपुरी और रामसागर पारा कंटेनमेंट जोन घोषित, अब तक 17 मामले आए