शिवराज-सिंधिया ने ग्वालियर भिजवाया 1 हजार रेमडेसिविर, 750 सरकारी और 250 इंजेक्शन भेजा जाएगा निजी अस्पतालों में 

शिवराज-सिंधिया ने ग्वालियर भिजवाया 1 हजार रेमडेसिविर, 750 सरकारी और 250 इंजेक्शन भेजा जाएगा निजी अस्पतालों में 

  •  
  • Publish Date - May 1, 2021 / 10:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

ग्वालियर: कोरोना मरीजों के आंकड़ों में इजाफा होने के साथ ही जीवनरक्षक दवाओं की डिमांड भी बढ़ने लगी है। रेमडेसिविर की भी कोरोना मरीजों के उपचार के लिए भारी डिमांड आ रही है, जिसके चलते मार्केट में किल्लत हो गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि CM शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में 1 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन भिजवाया है। इसमें से 750 इंजेक्शन शासकीय अस्पतालों को उपलब्ध होंगे, वहीं 250 इंजेक्शन निजी अस्पतालों में इलाजरत मरीजों को उपलब्ध होंगे। 

Read More: छत्तीसगढ़ में जहरीली सेनेटाइजर बेचने की शिकायत, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- आरोपियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी मुस्तेदी के साथ ग्वालियर एवं पूरे अंचल को बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं। हमारा शीर्ष नेतृव पूरी टीम भावना से इस संकट की घड़ी में रात दिन लगे हुए हैं, हम सब मिलकर इस आपदा पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे, ऐसा विश्वास है।

Read More: कांग्रेस प्रवक्ता RP सिंह ने रमन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, आयकर, ED और उच्च स्तरीय जांच की मांग की