भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज के कथित ऑडियो वायरल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है। अजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि अब राज्यपाल महोदय की यह जिम्मेदारी है, कि वे सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस खुलासे के बाद अप्रजातांत्रिक तरीके से मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने के षड्यंत्र को संज्ञान में लें, संविधान की रक्षा करते हुए भाजपा की सरकार को तत्काल बर्खास्त करें।
ये भी पढ़ें- 24 घंटों में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आए, नायब तहसीलदार,…
अजय सिंह ने कहा कि मैं तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि, भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साज़िश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रच गिराया है, क्योंकि मेरी सरकार किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर रही थी, युवाओं को रोज़गार दे रही थी , महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके सम्मान की रक्षा कर रही थी।
ये भी पढ़ें- PWD दफ्तर में 4 करोड़ के टेंडर फॉर्म लूटने की खबर, ठेकेदारों ने जमक…
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नंबर दो द्वारा मध्यप्रदेश की कांग्रेस की चुनी हुई कमलनाथ सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से गिराने की साजिश का पर्दाफाश किया है।<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">शिवराजजी इस बात
का जवाब दें कि उनकी पार्टी विश्व की भीषणतम महामारी के दौरान सरकार गिराने
में क्यों व्यस्त रही| उन्हें जनता की चिंता नहीं थी वे खुद मुख्यमंत्री
बनने के लिए छटपटा रहे थे| मध्यप्रदेश में सरकार बनानें के चक्कर में पूरे
देश को भाजपा ने कोरोना महामारी की ओर धकेल दिया| <a
href="https://t.co/eaIFXwSSQ0">pic.twitter.com/eaIFXwSSQ0</a></p>—
Ajay Singh (@ASinghINC) <a
href="https://twitter.com/ASinghINC/status/1270544776903798784?ref_src=twsrc%5Etfw">June
10, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">शिवराज सिंह चौहान
को धन्यवाद है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नंबर दो
द्वारा मध्यप्रदेश की कांग्रेस की चुनी हुई कमलनाथ सरकार को अलोकतांत्रिक
तरीके से गिराने की साजिश का पर्दाफाश किया है |</p>— Ajay
Singh (@ASinghINC) <a
href="https://twitter.com/ASinghINC/status/1270711120286777345?ref_src=twsrc%5Etfw">June
10, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">अब राज्यपाल महोदय
की यह जिम्मेदारी है कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस खुलासे के
बाद अप्रजातांत्रिक तरीके से मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने के
षड्यंत्र को संज्ञान में लें और संविधान की रक्षा करते हुए भारतीय जनता
पार्टी की सरकार को तत्काल बर्खास्त करें |</p>— Ajay
Singh (@ASinghINC) <a
href="https://twitter.com/ASinghINC/status/1270711122690101255?ref_src=twsrc%5Etfw">June
10, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">शिवराजसिंह ने
अपने इस खुलासे से सिंधिया जैसे राजनेताओं के असली चरित्र को भी उजागर किया
जिन्होंने जनसेवा के लिए नहीं बल्कि कुर्सी के लिए चुनी हुई अपनी ही सरकार
को गिराने में भाजपा की मदद की|</p>— Ajay Singh
(@ASinghINC) <a
href="https://twitter.com/ASinghINC/status/1270711125059883015?ref_src=twsrc%5Etfw">June
10, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज के कथित ऑडियो वायरल पर ट्वीट कर निशाना साधा था । पूर्व सीएम ने लिखा है कि ‘मैं तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि बीजेपी ने मेरी सरकार को साज़िश-षड्यंत्र कर गिराया है।
पढ़ें- ज्वेलरी शॉप, बैंक में कैमरे के सामने मास्क हटाकर दिखाना होगा चेहरा,…
मै तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साज़िश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रच गिराया है क्योंकि मेरी सरकार किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर रही थी, युवाओं को रोज़गार दे रही थी , महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके सम्मान की रक्षा कर रही थी ,
1/4— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 10, 2020
क्योंकि मेरी सरकार किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर रही थी, युवाओं को रोज़गार दे रही थी। महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके सम्मान की रक्षा कर रही थी।
मिलावट और माफ़ियाओ के ख़िलाफ़ अभियान चला रही थी। प्रदेश में निवेश ला रही थी, निरंतर जनहितैषी कार्य कर रही थी। भाजपा को यह सब सहन नहीं हुआ। बीजेपी को डर था कि इन सब कार्यों से उनका वर्षों तक सत्ता में वापस लौटना नामुमकिन है।
पढ़ें- मुख्यमंत्री ने खुद बयां किया है, किस तरह से सरकार गिराया गया, वायरल ऑडियो पर पटवारी का बयान
अब तो इस बात की पुष्टि भी हो गई और सच्चाई भी जनता के सामने आ गई कि मेरी सरकार को गिराने के लिये किस तरह की साज़िश रची गई
और खेल रचा गया और उसमें कौन-कौन शामिल था’।
पढ़ें-पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत का बंगला हुआ सील, संपदा और पीडब्ल्यूडी.
जो लोग कहते थे कि कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं था वो अपने असंतोष से गिरी। हमने नहीं गिरायी,उनके झूठ की पोल भी अब सभी के सामने आ चुका है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि ‘शिवराज ने 15 वर्ष झूठ के बल पर सरकार चलायी। जनता ने सबक़ भी सिखाया लेकिन अभी भी निरंतर झूठ परोस रहे हैं।