कांग्रेस MLA का वी​​डियो वायरल, कहा 10 % कांग्रेस के लोग नही जीते..विपक्ष का नेता नही बना..राहुल—सिंधिया चुनाव हारे, प​ब्लिक साथ नही

कांग्रेस MLA का वी​​डियो वायरल, कहा 10 % कांग्रेस के लोग नही जीते..विपक्ष का नेता नही बना..राहुल—सिंधिया चुनाव हारे, प​ब्लिक साथ नही

  •  
  • Publish Date - August 22, 2019 / 06:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

शिवपुरी। कांग्रेस सरकार में मंत्री न बनाए जाने से खपा चल रहे हैं विधायक केपी सिंह ने अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से पिछोर से कांग्रेस के विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केपी सिंह की नाराजगी कम होती नहीं दिख रही है। 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार में मंत्री न बनाए जाने का दर्द बार-बार छलक रहा है। यही कारण है कि वे अपनी सभाओं में कांग्रेस पर सीधे हमले करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

also read : कलेक्टर ने स्वास्थ्य आयुक्त को भेजी फाइल, 60 पेज की तैयार हुई आंखफोड़वा कांड की रिपोर्ट

बुधवार को पिछोर के बीजासेन मंदिर पर आयोजित सभा में विधायक के पी सिंह ने कहा कि चुनाव में 10 प्रतिशत सीटें आने पर विपक्ष का नेता बनता है । अब 10 प्रतिशत ही कांग्रेस के लोग नहीं जीते तो विपक्ष का नेता भी कोई नहीं बन पाया । पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी थे वह भी चुनाव हार गए, ऐसे बहुत सारे नेता चुनाव हार गए जिनके बारे में कहते थे कि यह चुनाव नहीं हरेंगे। उसमें हमारे सिंधिया जी भी थे वह भी चुनाव हार गए । उससे यह संदेश गया कि अब पब्लिक कांग्रेस के साथ नहीं है ।

also read : प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कर्जमाफी योजना से बाहर होंगे 5 लाख किसान

आगे उन्होने कहा कि अब विधानसभा में बहुमत या किसी तरह से सरकार बन गई तो इस मानसिकता से बहुत बड़ा दबाव प्रशासनिक विभागों में नहीं बन पाया । वही पुरानी व्यवस्था लूट खसोट, भ्रष्टाचार, अनाचार का वातावरण बना हुआ है । इस तरह के बयान देते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक के पी सिंह कक्काजू का वीडियो वायरल हो गया जो कि आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।