शिक्षाकर्मियों को नहीं मिली तीन माह से सैलरी, कल से परिवार सहित हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी

शिक्षाकर्मियों को नहीं मिली तीन माह से सैलरी, कल से परिवार सहित हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी

  •  
  • Publish Date - October 17, 2019 / 05:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

गरियाबंद: जिले के छुरा ब्लॉक के शिक्षाकर्मियों को पिछले तीन माह का वेतन नहीं मिलने से हलाकान हैं। अब आलम ऐसा है कि आर्थिक तंगी के चलते कर्मचारी अधिकारियों से वेतन की मांग करने लगे हैं। वहीं, शिक्षाकर्मियों ने 19 अक्टूबर तक वेतन न मिलने पर दी आंदोलन चेतावनी दी है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि वे सहपरिवार 21 अक्टूबर तक छुरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठेंगे।

Read More: करवा चौथ पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह को सुनाई कथा, ट्वीट कर कही ये बात…

वहीं, दूसरी ओर पंचायत संचालनालय ने बुधवार को ही सभी जिला पंचायत को लिखित पत्र लिखकर शिक्षाकर्मियों का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है। अपने पत्र में पंचायत विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने पत्र के माध्यम से जिला पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया है कि जिन-जिन मांग संख्याओं में जिला पंचायत को राशि आबंटित की गई है, उन सभी मांग संख्याओं की राशि का आहरण और भुगतान करें। शिक्षाकर्मियों के वेतन के लिए शासन द्वारा राशि अनुदान के रूप में दी जाती है।

Read More: एट्रोसिटीज कोर्ट का बड़ा फैसला, छात्रवृति घोटाले में आधा दर्जन से अधिक आधिकारियीं के खिलाफ FIR दर्ज करने का ​आदेश

संचालक, पंचायत ने पत्र में जानकारी दी है कि शिक्षाकर्मियों के वेतन भुगतान के संबंध में विभाग द्वारा पूर्व में भी स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। परंतु कुछ जिला पंचायतों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है। जिला पंचायतों द्वारा पर्याप्त बजट होने के बाद भी भुगतान न कर अनावश्यक रूप से अलग-अलग मांग संख्या में बजट मांगा जाता है जो कि उचित नहीं है। उन्होंने शिक्षाकर्मियों के वेतन भुगतान के संबंध में विभागीय निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा है।

Read More: फ्लाइंग कमांडेंट बेटे का प्रेम विवाह करना पिता को पड़ा भारी, युवती के पिता ने मुंह पर पोत दी कालिख

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3TZzcJjghfA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>