पेंड्रा। JCCJ नेता अमित जोगी को गौरेला के MCH अस्पताल से फिर उप जेल में शिफ्ट किया गया है। मेडिकल टेस्ट पूरे नहीं होने पर उन्होंने खुद ही जेल ले जाने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद उन्हें रात ढाई बजे के करीब जेल ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- जेल पहुंचते ही बिगड़ी अमित जोगी की तबीयत, जेल डॉक्टर ने कही मिर्गी होने की बात
बता दें कि नागरिकता मामले में गिरफ्तारी के बाद JCCJ नेता अमित जोगी को देर रात तबियत बिगड़ने के बाद गौरेला के MCH अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जोगी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद MCH अस्पताल लाया गया था।
ये भी पढ़ें- निलंबित IPS मुकेश गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, तीनों मामलों में लगाई रोक
प्रभारी जेल चिकित्सक ए आई मिंज ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ पाई गई। ब्लड प्रेशर पहले से बढ़ा हुआ था। उनकी कुछ मेडिकल जांचें की गई हैं। आज भी कुछ टेस्ट होंगे।