MP के सियासी संग्राम में शेरा की एंट्री, सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक को सता रही भविष्य की चिंता

MP के सियासी संग्राम में शेरा की एंट्री, सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक को सता रही भविष्य की चिंता

  •  
  • Publish Date - September 4, 2019 / 08:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच सरकार के समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी अब सक्रिय हो गए हैं। शेरा ने कहा कि हमें अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है। हमने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है
लेकिन यह नेता आपस में ही लड़ते मिटते दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- चार ईनामी नक्सलियों सहित 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो नक्सली मिलि…

मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन अभी तक नहीं रुका है । कांग्रेस पार्टी कहती थी कि सरकार में आने के बाद मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन रोका जाएगा । लेकिन अब अवैध उत्खनन और तेजी से हो रहा है। शेरा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर इस स समस्या को उठाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- ऋचा जोगी ने अमित की गिरफ्तारी को बताया गलत, पार्टी करेगी बड़ा प्रदर…

निर्दलीय विधायक ने ये कहकर सरकार कि चिंता बढ़ी दी है कि हमारे साथ के छह विधायक  सरकार को दिए जा रहे समर्थन को लेकर चिंतन और मंथन करेंगे । शेरा ने कहा हमें सरकार की स्थिति को देखते हुए डर लग रहा है, और घबराहट हो रही है । सुरेंद्र सिंह शेरा ने अपने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/I-v-DGMqdRQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>