‘शेरा’ तो प्रधानमंत्री बनना चाहता है, ज्यादा उछल कूद ना करें, निर्दलीय विधायक को मंत्री ने फटकारा

'शेरा' तो प्रधानमंत्री बनना चाहता है, ज्यादा उछल कूद ना करें, निर्दलीय विधायक को मंत्री ने फटकारा

  •  
  • Publish Date - March 9, 2020 / 08:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को कांग्रेस पार्टी के चार और बाहर से समर्थन दे रहे निर्दलीय और सपा-बसपा के विधायकों सहित आठ विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में बंधक बना कर रखे गए घटनाक्रम का पटाक्षेप जरुर हो गया है। पर इस पूरे ड्रामा का इम्पेक्ट अभी जारी है।
ये भी पढ़ें- Read More: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर माओवादियों ने जारी की एक साल में मारी गई महिला नक्सलियों की सूची, पुलिस और केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

इस पूरे मामले में आरोप – प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। हॉर्स ट्रेडिंग की सियासी उठापटक पर मंत्री डॉ गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। गोविंद सिंह ने कहा कि गायब हुए विधायकों पर दबाव बनाया गया था। विधायकों के साथ मारपीट तक की गई है। विधायकों को प्रताड़ित किया गया, जान से मारने की धमकियां दी गई है । डर के चलते विधायक मीडिया के सामने गलत बोल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कच्चा मकान को पक्का करने की ख्वाहिश में लुटा दी पूरी जमा पूंजी, हाउ…

निर्दलीय विधायक शेरा के गृहमंत्री पद की चाहत पर मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने तंज कसा है। मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि शेरा तो प्रधानमंत्री बनने का इच्छुक है। लेकिन समय से पहले भाग्य से ज्यादा किसी मिला नही है। शेरा को हमारी सलाह है, किस्मत में होगा तो मिल जाएगा, ज्यादा उछलकूद न करें। शेरा भाई आप अपने परिवार की प्रतिष्ठा के हिसाब से काम करें।

ये भी पढ़ें-Read More: पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से इन महिलाओं ने रखी अपनी बात, साझा किए अपने अनुभव

इसके पहले गोविंद सिंह ने कहा था कि हमारे पास अब भी बहुमत का आंकड़ा है, 122 विधायकों का फिगर अब भी हमारे पास है। कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार अपना पूरा 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी।