वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 06:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दुखद खबर आई है। खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का शुक्रवार को निधन हो गया। मोहन राव के निधन सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक मोहन राव के ​परिजनों के लिए संबल प्रदान प्रदान करने की कामना की है।

Read More: जशपुर जिले के 8 ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कलेक्टर ने थामाया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांगा जवाब, जानिए क्या है मामला?

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव जी के निधन की दुखद सूचना मिली। उनसे दशकों का आत्मीय रिश्ता रहा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।

Read More: विंध्य अंचल में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, श्रीकांत चतुर्वेदी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर थामा भाजपा का दामन