मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कांग्रेस नेताओं से हुई थी मंत्री की झूमाझटकी

मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कांग्रेस नेताओं से हुई थी मंत्री की झूमाझटकी

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

ग्वालियर। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज मांझी समाज के लोगों के पास धरने पर गए थे जहां कांग्रेस के लोगों ने उन्हें घेर लिया, इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, वहीं इस पर मंत्री तोमर ने कहा कि मैं धरने पर न पहुंच सकूं इसलिए कांग्रेसियों ने व्यवधान डाला है और गुंडागर्दी करने की कोशिश की है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ‘मैं विचलित नहीं होऊंगा, सब कुछ न्यौछावर कर दूंगा।

ये भी पढ़ें- ईराक में सड़क किनारे किए गए बम हमले में ब्रिटिश दूतावास के काफिले क..

इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस नेता पड़ाव थाना पहुंचे, कांग्रेस नेता ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ FIR दर्ज कराने पड़ाव थाना पहुंचे हैं। थाना पहुंचने वाले  कांग्रेस नेताओं में पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव,रामनिवास रावत सहित कई नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- इंडोनेशियाई गश्ती जहाज ने आर्थिक क्षेत्र में चीन के जहाज का विरोध क…

आज मंत्री तोमर का दोपहर में कांग्रेसियों से विवाद हुआ था, विवाद में कांग्रेसियों से मंत्री तोमर की झूमाझटकी हुई थी। आपको बता दें कि 18-19 सितंबर को पीसीसी चीफ कमलनाथ दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आ रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कमलनाथ के होर्डिंग लगा दिए हैं। जिन्हें आज नगर निगम ने हटाया है जिसको लेकर ये विरोध हो रहा है।

ये भी पढ़ें: होर्डिंग हटाने को लेकर हुए विवाद में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, …