धारा 370 हटाने को पूर्व सीएम ने बताया ऐतिहासिक कदम, मोदी-शाह को दी बधाई

धारा 370 हटाने को पूर्व सीएम ने बताया ऐतिहासिक कदम, मोदी-शाह को दी बधाई

  •  
  • Publish Date - August 5, 2019 / 08:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रायपुर। मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा में 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाली और एक साथ चार प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की​ सिफारिश कर दी।

ये भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 हटने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- ‘भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन’

इस बीच विपक्षी दलों ने बिल का जमकर विरोध​ किया लेकिन शोर गुल के बीच अमित शाह बोलते रहे। इसके चंद मिनट बाद ही राष्ट्रपति कोविंद ने बिल को मजूरी दे दी।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर पर निर्णायक फैसला, धारा 370 और 35 ए हटी, जम्मू कश्मीर और लद्दाख

धारा 370 हटाने पर पूर्व Cm रमन सिंह ने बयान दिया है। आज का दिन एतिहासिक है । रमन सिंह ने  प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाई है। रमन सिंह ने कहा कि इस निर्णय ने नया इतिहास रचा है । आज़ादी के बाद से में इस तरह का पहला निर्णय है। ये निर्णय देश में इतिहास रचेगा।

ये भी पढ़ें- सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा- मिलावट करने वालों को रासुका नहीं, फांसी देना चहिए

जम्मू कश्मीर से 370 हटाने पर बीजेपी में जश्न का माहौल है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। बीजेपी कार्यालय में भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लहराकर खुशियां बांटीं। बीजेपी नेताओं ने सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lkMWM381rro” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>