भोपाल। मध्यप्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स की हड़ता का आज दूसरा दिन है। सोमवार से शुरु हुई हड़ताल का असर सामान्य जनजीवन पर तो नज़र नहीं आया…लेकिन हड़ताल का बड़ा असर उद्योगों पर जरुर पड़ा है। दरअसल हड़ताल के पहले दिन मंडीदीप, गोविंदपुरा, बीएचईएल समेत तमाम उद्योगों को भेजे जाने वाले कच्चे सामान की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है।
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिसकर्मी और DGP मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के
हालांकि दूध-सब्जी व दवाईयों जैसे जरूरी सामान की सप्लाई पर रोक नहीं लगाई है। हड़ताल के चलते भोपाल जिले के 70 हजार, संभाग के सवा लाख और प्रदेशभर में सात लाख से ज्यादा ट्रकों और मालवाहक वाहनों के पहिए थमे रहे।
यह भी पढ़ें- ‘पायलट’ की कांग्रेस में सुरक्षित लैंडिग के बाद विरोधी विधायक नाराज, अब रुठे विधायकों को
बता दें कि प्रदेश के 7 लाख वाहन संचालक 12 अगस्त से 3 दिन की हड़ताल पर हैं। मध्यप्रदेश में हर दिन 400 करोड़ का नुकसान हो रहा है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हड़ताल में शामिल हैं । वहीं इस हड़ताल में कई एसोसिएशन शामिल हैं।