बिलासपुर-अंबिकापुर में स्थापित किया जाएगा कोविड 19 अस्पताल, SECL ने दिए 8.27 करोड़ रुपए

बिलासपुर-अंबिकापुर में स्थापित किया जाएगा कोविड 19 अस्पताल, SECL ने दिए 8.27 करोड़ रुपए

  •  
  • Publish Date - April 16, 2020 / 10:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट से उबरने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव को​​​​शिश कर रही है, बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। संकट के इस समय में कई कंपनियों, बड़ी हस्तियों ने सरकार की ओर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इसी कड़ी में एसईसीएल ने मदद के तौर पर 8.27 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक ने दी है।

Read More: पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के 90 श्रमिकों को मिला राज्य सरकार का सहारा, बिलासपुर जिला प्रशासन के माध्यम से कराई रहने-खाने की व्यवस्था

निहारिका बारिक ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि एसईसीएल ने अंबिकापुर और बिलासपुर में कोविड 19 अस्पताल की स्थापना के लिए एसईसीएल ने 8.27 करोड़ रुपए मदद के तौर पर देने का ​ऐलान किया है।

Read More: सांसद छाया वर्मा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, कहा- 9वीं-10वीं कक्षा में संस्कृत भाषा को किया जाए अनिवार्य

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 33 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 17 मरीजों को रिकवर कर अस्पताल से घर भेज दिया गया है। वहीं, 16 मरीजों का उपचार रायपुर एम्स में जारी है।

Read More: इंदौर में अज्ञात शख्स ने सड़कों पर फेंके 200-500 के नोट, मौके पर पहुंची पुलिस..देखें वीडियो