सुकमा: 206 बटालियन के कमांडोज कमांडेंट सुनीत वार्ष्णेय के निर्देशन में सर्चिंग पर निकली टीम ने संत्री के रूप में तैनात नक्सली पोड़ियम भीमा को गिरफ्तार किया है। वहीं, सर्चिंग टीम ने दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। बता दें कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मिनपा इलाके में कैंप की स्थापना की गई है।
मिली जानकारी अनुसार डिप्टी कमांडेंट रंजित मंडल के नेतृत्व में सर्चिंग पर निकले कोबरा 206 बटालियन के जवानों ने जंगल में संदिग्धों को देखा, जिसके बाद घेराबंदी कर सभी संदिग्धों को मौक़े से पकड़ कर कैम्प लाया गया। पूछताछ में नक्सली पोड़ियम भीमा के पकड़े जाने की पुष्टी के बाद कोबरा कमांडोज ने उसे ज़िला पुलिस के हवाले कर लिया गया। जबकी दो अन्य संदिग्धों से जवानों की पूछताछ जारी है।
वहीं, सर्चिंग पर निकले कोबरा जवानों में कई अधिकारी भी सामिल थे, जिनमें सहायक कमांडेंट प्रवीण रावत शामिल हैं। नक्सलियों द्वारा इलाक़े में रैकी करने के मद्देनज़र कमांडेंट सुनीत वार्ष्णेय ने जवानों को इलाके सर्चिंग अभियान और भी तेज करने के निर्देश दिए हैं। वहींं, गिरफ़्तार नक्सली पोड़ियम भीमा बीते वर्ष मिनपा इलाक़े में एसटीएफ़ एवं डीआरजी जवानों पर हुए नक्सली हमले में भी शामिल था। पूरे घटनाक्रम में गिरफ़्तार नक्सली द्वारा कई अहम खुलासे किए गए हैं।