SDRF और नगर सेना की टीम ने जान जोखिम में डालकर बाढ़ में फंसे 260 लोगों को किया रेस्क्यू

SDRF और नगर सेना की टीम ने जान जोखिम में डालकर बाढ़ में फंसे 260 लोगों को किया रेस्क्यू

  •  
  • Publish Date - August 18, 2020 / 06:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

बीजापुर: प्रदेश के बीजापुर जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण विगत 15 अगस्त को रात्रि में जिले के विभिन्न ईलाके में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी। इस दौरान 15 अगस्त की रात्रि से 16 अगस्त तक बाढ़ बचाव दल ने 260 जवानों एवं ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। जिसमें एसडीआरएफ जगदलपुर की 3 बचाव दलों के साथ नगर सेना के प्रशिक्षित 20 जवानों के बचाव दल ने अहम भूमिका निभायी।

Read More: मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए संजय दत्त, फैंस से कहा- प्रार्थना करो, तो जवाब मिला Get Well Soon ‘बाबा’

इस बारे में नगर सेना के जिला सेनानी संजय गुप्ता ने बताया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के बाढ़ आपदा से प्रभावित मिनगाचल सीआरपीएफ केम्प से 150 जवानों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं मिनगाचल बोगाम पारा, कोमला, नैमेड़ भट्टीपारा और भैरमगढ़ तहसील अन्तर्गत विभिन्न स्थानों से 110 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान बचाव दल के मोटर बोट क्षतिग्रस्त होने पर दिक्कत होने के बावजूद बचाव दल ने कुशलता के साथ ग्रामीणों को बाढ़ग्रस्त ईलाके से सुरक्षित निकाला। उन्होने बताया कि जिले में वर्तमान में हो रही बारिश को देखते हुए जिले के नेलसनार, जांगला, बीजापुर और भोपालपटनम में बाढ़ बचाव दल तैनात है, ताकि बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल बचाव एवं राहत कार्य किया जा सके।

Read More: मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए खुदाई के दौरान मिला रहस्यमयी गुफा, देखने उमड़ी लोगों की भीड़