आय से अधिक संपत्ति मामले में SDOP गिरफ्तार, रेत ठेकेदारों से उगाही का वायरल हुआ था वीडियो | SDOP arrested in disproportionate assets case Video of extortion from sand contractors went viral

आय से अधिक संपत्ति मामले में SDOP गिरफ्तार, रेत ठेकेदारों से उगाही का वायरल हुआ था वीडियो

आय से अधिक संपत्ति मामले में SDOP गिरफ्तार, रेत ठेकेदारों से उगाही का वायरल हुआ था वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: March 9, 2020 8:16 am IST

जबलपुर। जिले में पदस्थ रहे SDOP एस एन पाठक को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। SDOP एस एन पाठक वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे। लोकायुक्त ने पाठक के जबलपुर, भोपाल और बनारस स्थित आवासीय ठिकानों पर छापा मारा था। अब तक की कार्रवाई में लाखो के जेवर ,प्लॉट, वाहन और नकदी लोकायुक्त ने जब्त की है।

ये भी पढ़ें- लापता विधायकों की तलाश में बीजेपी नेताओं के घर दबिश, प्रदेशाध्यक्ष …

पाठक को जिला अदालत में पेश किया जा रहा है। बता दें कि पूर्व SDOP एस एन पाठक का रेत ठेकेदारों से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था । वीडियो वायरल होने के बाद लोकायुक्त ने जांच शुरू की थी।

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर माओवादियों ने जारी की एक साल में मारी गई महिला नक्सलियों की सूची, पुलिस और केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

बता दें कि जबलपुर में पदस्थ रहे SDOP एस एन पाठक पाठक पर आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ जबलपुर लोकायुक्त ने मामला दर्ज किया है।

 
Flowers