डोंगरगढ़। मुख्य सचिव आरपी मण्डल के धान खरीदी केन्द्रो में कल हुए दौरे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया । डोंगरगढ़ में एसडीएम अविनाश भोई के नेतृत्व में दिन भर धान खरीदी केन्द्रों में निरीक्षण एवं चेकिंग की गई, जिले में कोचियो पर धर पकड़ की गई।
ये भी पढ़ें- AAP सांसद भगवंत मान ने सदन में कहा- ‘जिसे मेरा मुंह सूंघना है, वो अ…
प्रशासन ने सेंदरी मार्ग पर अवैध रूप से धान खपाने खरीदी केंद्र जा रहे दो पिक अप वाहन से 101 कट्टा वाहन जप्त किया,इसी तरह कल्याणपुर में कोचिये के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए 943 कट्टा धान को जप्त किया गया।
ये भी पढ़ें- निर्भया गैंगरेप के दोषी अक्षय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई पुर्नव…
कोचिया धान को खरीदी केन्द्रों में खपाने के लिए रखा था,कोचिये से पूछताछ जारी है, प्रशासन को शक है की कहीं यह महाराष्ट्र से अवैध रूप से लाया धान है,जिसे खपाने के लिए यहां लाया गया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/FNHDyqysiz4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>