लॉक डाउन के दौरान खुलेंगी ज्वेलरी, कपड़ों, बर्तन समेत कई दुकानें, SDM ने जारी किया आदेश

लॉक डाउन के दौरान खुलेंगी ज्वेलरी, कपड़ों, बर्तन समेत कई दुकानें, SDM ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - May 10, 2020 / 02:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

अंबिकापुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। बावजूद इसके कई राज्यों में हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने लॉक डाउन 3.0 के दौरान कई जरूरी सेवाओं को छूट दी है। इसी बीच अंबिकापुर एसडीएम ने कल से कई दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है।

Read More: DRDO ने बनाई मोबाइल लैपटॉप और करेंसी सैनिटाइज करने वाली डिवाइस, अल्ट्रावॉयलेट सैनिटाइजर इस तरह करेगा काम

जारी आदेश के अनुसार कल से ज्वेलरी, कपड़ों, बर्तन समेत कई दुकानों के खोलने की अनुमति दी गई ​है। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी दुकानें टाइम टेबल के अनुसार ही खोली जाएंगी। वहीं, अस्थाई तौर पर लगने वाले दुकानों को खोलने की नहीं अनुमति दी गई है। साथ ही जूते चप्पल की दुकानों को भी नहीं मिलेगी ट्रायल की सुविधा।

Read More: माउंट एवरेस्ट की तस्वीर जारी कर चीन ने अपने क्षेत्र का हिस्सा बताया, प्रतिक्रिया मिलने के बाद बदला ट्वीट

वहीं दूसरी ओर रायपुर जिला प्रशासन ने दो दिन के टोटल लॉक डाउन के बाद दुकानों के खुलने और बंद होने के लिए नया टाइम टेबल जारी किया है। साथ ही कुछ दुकानों को हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही खोलने की अनुमति दी गई है।

Read More: खाद्य मंत्री भगत ने केंद्रीय मंत्री से की मांग, कहा- BPL परिवारों को मिले 6 माह तक मुफ्त राशन