अंबिकापुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। बावजूद इसके कई राज्यों में हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने लॉक डाउन 3.0 के दौरान कई जरूरी सेवाओं को छूट दी है। इसी बीच अंबिकापुर एसडीएम ने कल से कई दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है।
जारी आदेश के अनुसार कल से ज्वेलरी, कपड़ों, बर्तन समेत कई दुकानों के खोलने की अनुमति दी गई है। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी दुकानें टाइम टेबल के अनुसार ही खोली जाएंगी। वहीं, अस्थाई तौर पर लगने वाले दुकानों को खोलने की नहीं अनुमति दी गई है। साथ ही जूते चप्पल की दुकानों को भी नहीं मिलेगी ट्रायल की सुविधा।
वहीं दूसरी ओर रायपुर जिला प्रशासन ने दो दिन के टोटल लॉक डाउन के बाद दुकानों के खुलने और बंद होने के लिए नया टाइम टेबल जारी किया है। साथ ही कुछ दुकानों को हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही खोलने की अनुमति दी गई है।