भोपाल। उपचुनाव में सिंधिया के प्रभाव वाली विधानसभा सीटों पर मिली अपार सफलता के बाद बीजेपी में सिंधिया विरोधियों सुर नरम पड़ गए हैं। पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का बयान सामने आया है।
ये भी पढ़ें- केरल सरकार ने सबरीमला तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं ..
बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया समर्थकों के प्रचार पवैया ने कहा कि हमने अपनी जिंदगी व्यक्तिगत गुणा भाग के लिए खर्च नहीं की है । हम लोग एक विचारधारा के लिए जीते हैं। उपचुनाव कार्यकर्ताओं की शक्ति के बदौलत जीते हैं । उपचुनाव दूसरा बड़ा फैक्टर CM शिवराज का चेहरा था, जिसकी वजह से लोगों ने वोट किया है।
ये भी पढ़ें- जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को प्रधानमंत्री शुक्रवार को मान…
सिंधिया को लेकर सवाल पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि आप घर बैठे मुद्दा बना लेते हैं। मैं यह मानता हूं, पार्टी में जब ताकत बढ़ती है तो हमारे वोट बैंक में इजाफा होता है । ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं, उसका परिणाम वोटों पर दिखा है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कंगाल हो गई है।