स्कूटी सवार पत्नी को कार से मारी टक्कर फिर सब्बल से किया हमला, शक की वजह से वारदात को दिया अंजाम

स्कूटी सवार पत्नी को कार से मारी टक्कर फिर सब्बल से किया हमला, शक की वजह से वारदात को दिया अंजाम

  •  
  • Publish Date - August 4, 2019 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

जांजगीर-चाम्पा । बलौदा के डोंगरी गांव में पति ने स्कूटी से जा रही पत्नी को अपनी चारपहिया गाड़ी से टक्कर मारी और पत्नी पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। आरोपी पति ने पत्नी के चेहरे पर वार किया है। घटना के बाद आरोपी पति प्रकाश डहरिया फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने गंभीर महिला को बलौदा अस्पताल पहुंचाया। यहां महिला की हालत गम्भीर होने के कारण उसे सिम्स बिलासपुर रेफर की गयाहै।

ये भी पढ़ें- अनुच्छेद 35-A पर इसी महीने हो सकती है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्य…

दरअसल, कोरबी गांव के प्रकाश डहरिया और लता डहरिया पति-पत्नी हैं, दोनों के 4 बच्चे हैं । दोनों पिछले 4 माह से अलग रहे हैं। बताया जा रहा है पत्नी बिलासपुर में रह रही थी, जिसको लेकर पर पति उस पर शक कर रहा था।

ये भी पढ़ें- नियंत्रण रेखा पर एक्शन में आर्मी, केरन सेक्टर में पाकिस्तानी BAT के…

घटना के दिन महिला स्कूटी में सवार होकर खिसोरा गांव, अपने मायके जा रही थी। इसकी जानकारी आरोपी पति प्रकाश डहरिया को हुई तो वह अपनी चारपहिया गाड़ी से उसके पीछे लग गया। आरोपी पति ने डोंगरी गांव के पास स्कूटी को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरी पत्नी के चेहरे पर लोहे के रॉड पर हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना में एक चौंकाने वाली बात ये भी सामने आई की,गंभीर रुप से घायल महिला को सामान ढ़ोने वाली गाड़ी में  ले जाया गया। पुलिस सरगर्मी से आरोपी पति की तलाश कर रही है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AClVxUYkR5Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>