सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात, कहा- हम नहीं हैं सत्ता पिपासु

सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात, कहा- हम नहीं हैं सत्ता पिपासु

  •  
  • Publish Date - March 10, 2020 / 10:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। बेंगलुरु गए प्रदेश के छह राज्य मंत्री समेत 19 कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा से अपना इस्तीफा दिया है। इधर प्रदेश में सिंधिया समर्थक भी एक एक कर अपना त्याग पत्र कांग्रेस को सौंप रहे हैं। वहीं BSP विधायक संजीव कुशवाहा, एसपी के विधायक राजेश शुक्ला बबलू पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पहुंचकर शिवराज से मुलाकात की हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार से समर्थन वापस लेकर दोनों विधायक BJP को समर्थन दे सकते हैं ।

ये भी पढ़ें- भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस मुक्त भारत की ओर सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिजनों ने उनके निर्णय का बचाव किया है। इस संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन का ट्वीट सामने आया है।

महाआर्यमन ने ट्वीट कर लिखा कि – मुझे अपने पिता पर गर्व है, हमारा परिवार कभी भी सत्ता पिपासु नहीं रहा है ।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- सिंधिया की बुआ ने ट्वीट कर दी भतीजे को बधाई, कहा- ये राजमाता के रक्त का फैसला,

इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया का ट्वीट आया है। यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने ट्वीटमें लिका कि राजमाता के रक्त ने राष्ट्रहित में फैसला लिया है। अब हम साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे,अब हर फासला मिट गया है। यशोधरा ने कहा कि ज्योतिरादित्य द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं।

ये भी पढ़ें- MP में बड़ा सियासी उलटफेर, प्रदेश के छह राज्य मंत्री समेत 19 कांग्रेस

मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। सिंधिया ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। सिंधिया के इस फैसले को कांग्रेस ने गद्दारी बताया है और कहा है कि अब मध्य प्रदेश में हमारी सरकार नहीं बच पाएगी। इधर जिलों से भी सिंधिया समर्थकों का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टण्डन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। पिछले डेढ़ साल से पार्टी से नाराज चल रहे थे। कई बार उपेक्षा के आरोप लगा चुके हैं। खबरों के अनुसार अलग-अलग जिलों के करीब 50 से अधिक समर्थकों ने इस्तीफा दे दिया है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform: