सिंधिया की बुआ ने ट्वीट कर दी भतीजे को बधाई, कहा- ये राजमाता के रक्त का फैसला, कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता ने बताया मुक्ति का पर्व

सिंधिया की बुआ ने ट्वीट कर दी भतीजे को बधाई, कहा- ये राजमाता के रक्त का फैसला, कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता ने बताया मुक्ति का पर्व

  •  
  • Publish Date - March 10, 2020 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बेहद मुश्किल में नजर आ रही है। पार्टी के नाराज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस अंदेशे को और मजबूती दे दी थी । बताया जा रहा है कि सोमवार को भी सिंधिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी ।

वहीं सिंधिया ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से बाहर कर दिया है। केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी बताया कि पार्टी ने सिंधिया को बाहर कर दिया है। वहीं सिंधिया के त्यागपत्र देने के बाद पार्टी में भगदड़ का माहौल है।

ये भी पढ़ें-  सिंधिया ने कांग्रेस को कहा बाय-बाय, प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्ती…

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया का ट्वीट आया है। यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिका कि राजमाता के रक्त ने राष्ट्रहित में फैसला लिया है। अब हम साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे,अब हर फासला मिट गया है। यशोधरा ने कहा कि ज्योतिरादित्य द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं।

यशोधरा राजे सिंधिया का ट्वीट-

ये भी पढ़ें- हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाई जा रही होली, प्रधानमंत्री नरेंद…

जबलपुर में कांग्रेस की मीडिया प्रभारी ने सिंधिया पर निशाना साधा है। सिंधिया के इस्तीफे पर शोभा ओझा का ट्वीट सामने आया है। शोभा ओझा ने लिखा कि ग्वालियर चंबल संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आज सच्ची आज़ादी मिली है। सच्चे कांग्रेसियों के लिए आज मुक्ति का पर्व है।