सिंधिया राजी, मंत्रियों को विभाग बंटवारे पर बनी सहमति ! सीएम का इस जिले का दौरा स्थगित

सिंधिया राजी, मंत्रियों को विभाग बंटवारे पर बनी सहमति ! सीएम का इस जिले का दौरा स्थगित

  •  
  • Publish Date - July 11, 2020 / 05:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार को केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रियों के विबाग बंटवारे पर हरी झंडी मिल गई है। मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर जल्द सहमति बन सकती है । जानकारी के मुताबिक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर बात हुई है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस पहले ये सोचे कि उसने कितने दिन में किया था विभागों का बंटव…

मंत्रियों को विभागों बंटवारे के लिए अब इंतजार खत्म हो सकता है। केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद सिंधिया ने कुछ मुद्दों पर अपनी सहमति दे दी है। वहीं  विभागों के बंटवारे के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व को अधिकृत कर दिया है।

ये भी पढ़ें- जिले में 89 नए कोरोना मरीज मिले, बीते 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत

इस बीच सीएम शिवराज का मुरैना दौरा स्थगित हो गया है। ग्वालियर दौरे के लिए सीएम रवाना हुए है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भरत सिंह कुशवाहा भी सीएम साथ रवाना हुए हैं। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारासर स्टेट प्लेन से ग्वालियर के लिए रवाना हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम अब रविवार को मुरैना दौरे पर जाएंगे।