रीवा: मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारिखों का ऐलान हो चुका है। तारिखों के ऐलान होने के साथ ही प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, लगातार नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी बात कही है। राम खिलावन पटेल ने कहा है कि सतयुग, द्वापरयुग भी होते थे अपराध, अब सरकार अलग से क्या करेगी।
दरसअल राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल रीवा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान पिछड़ा आयोग के पुनर्गठन के लिए शिवराज सरकार की पीठ थपथपाई है। वहीं, प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सतयुग, द्वापरयुग भी अपराध होते थे, अब सरकार अलग से क्या करेगी। उन्होंने आगामी उपचुनाव में भाजपा की 28 सीटों पर जीत का दावा भी किया है।