17 गायों की मौत मामले में सरपंच पति, सचिव के साथ 7 लोग गिरफ्तार, सीएम के निर्देश पर कार्रवाई

17 गायों की मौत मामले में सरपंच पति, सचिव के साथ 7 लोग गिरफ्तार, सीएम के निर्देश पर कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - October 19, 2019 / 09:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। डबरा के समुदन में 17 गायों की मौत मामले 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एफआईआर दर्ज होने के 48 घंटे बाद मामले में सरपंच पति और पंचायत सचिव के साथ पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें- महिला तहसीलदार ने नए एसडीएम की खातिरदारी में 32 पटवारी और 64 कोटवार…

बता दें 17 अक्टूबर को सरकारी स्कूल भवन में मरी मिली थी 17 गायें। स्कूल भवन में गायों को कैद कर रखा गया था। गायों की मौत की खबर से प्रदेश में हड़कंप मचा था। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए थे।

पढ़ें- बाल-बाल बचे लोग, दो घरों में घुस गया ट्रक

साथ ही जांच में दोषियों पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था और अब इसमें गिरफ्तारी भी हो गई है। सीएम ने साफ कहा था कि दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शेंगे।

पढ़ें- कांग्रेस को पसंद नहीं कॉमन मैन, पूर्व सीएम ने हाथ में प्लास्टर बंधे.

नशे में चूर शिक्षक