मुरैना: कहने को तो हर सरकार दलितों को बराबर का हक देने की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत की बात करें तो सरकार के दावे खोखले नजर आते हैं। दरअसल जिले के एक गांव में सरपंच और उनके गुर्गों ने मिलकर दलित रोजगार सहायक की पिटाई कर दी है। बताया जा रहा है रोजगार सहायक ने सरपंच के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की थी, जिसके बाद बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। इस घटना के बाद से सभी आरोपी गांव से फरार हैं। वहीं, हादसे से घायल रोजगार सहायक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला नूराबाद थाना क्षेत्र के टेकरी गांव का है। यहां के रोगजार सहायक ने लोकायुक्त से सरपंच के भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। सरपंच और उनके गुर्गों को रोजगार सहायक की करतूत नागवार गुजरी और उन्होंने रोजगार सहायक की बेरहमी से पिटाई कर दी।
गौरतलब है कि बीते दिनों भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। जहां एक गांव में सड़क किनारे शौच करने वाले दो युवकों की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बताया गया कि दोनों युवक की पिटाई इसलिए नहीं की गई थी क्योंकि वे खुले में शौच कर रहे थे। बल्कि उन्हें इसलिए पीटा गया था क्योंकि वे दलित थे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AzI4ci29Pm4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>