पटरियों की चोरी कर रेलवे को करोड़ों रुपए का चूना लगने वाला मोस्ट वांटेड आरोपी चढ़ा RPF के हत्थे, जल्द होगा खुलासा

पटरियों की चोरी कर रेलवे को करोड़ों रुपए का चूना लगने वाला मोस्ट वांटेड आरोपी चढ़ा RPF के हत्थे, जल्द होगा खुलासा

  •  
  • Publish Date - January 30, 2020 / 02:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर: रेलवे पटरियों की चोरी कर रेलवे को करोड़ों रुपए का चूना लगाने एक मोस्ट वांटेड आरोपी को आरपीएफ धर दबोचा है। आरपीएफ ने 4 करोड़ की रेलवे पटरियां चोरी करने वाले आरोपी विनोद मराठा को शहर के सिलतरा इलाके से गिरफ्तार किया है। आरपीएफ की बिलासपुर और नागपुर की टास्क टीम विनोद को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ नागपुर लेकर रवाना हो गई है और पूरे मामले का जल्द खुलासा करेगी।

Read More: बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने धमकी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों की तैनाती

सूत्रों के मुताबिक बालाघाट-जबलपुर के बीच समनापुर और लामता से करीब 9 किलोमीटर लंबी 7 सौ पटरियां चोरी की गई थी। रायपुर के सिलतरा की दो कंपनियों में चोरी की गई पटरियां करीब 4 करोड़ रूपए में बेचने की जानकारी आरपीएफ को मिली थी। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने दोनों कंपनियों पर दबिश देकर चोरी की पटरियां बरामद की है।

Read More: अंतिम संस्कार के बाद श्मशान से अस्थियां चोरी, परिजनों ने जताई इस बात की शंका….