रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराधों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। एसएसपी अजय यादव ने राजधानी रायपुर के सभी थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़ें- सॉफ्ट छवि वाले ‘शिव का रूद्रावतार’, कभी वे नायक के अनिल कपूर, तो कभ…
मीटिंग में राजधानी में अपराधों पर नियंत्रण रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त को लेकर जोर दिया गया है। जिले के सभी थानों की पेंडिंग मामलों की भी समीक्षा की जा रही है। विजिबल पुलिसिंग अभियान की रणनीति बनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी से की मुला…
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों पर डीजीपी ने बीते दिन सभी आईजी और एसपी की बैठक ली थी।