अंबिकापुर। लंबे समय बाद यात्री बसों का परिचालन शुरू हो गया है, जिसके बाद उम्मीद है कि यात्री भी इसका लाभ ले सकेंगे। लेकिन इसके विपरीत पहले दिन अम्बिकापुर के अंतर्राज्यीय बस अड्डा में यात्रियों के साथ गाड़ियों का टोटा दिखा।
ये भी पढ़ें-प्रदेश में फिर हुए कई IPS और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबाद…
इस बस अड्डे से रोजाना करीब 400 बसों का आवागमन होता है, जबकि सुबह के समय ही यहां से 50 के करीब बसें निकलती हैं,लेकिन रविवार की सुबह यहां सिर्फ एक्का- दुक्का बसें ही दिखीं जबकि यात्री नदारद रहे।
ये भी पढ़ें-राजधानी सहित प्रदेश के इन जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारि…
बस परिचालन कर रहे ड्राइवर और कंडक्टर ने भी बताया कि पूरे नियमों और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों का परिचालन किया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यात्री भी आएंगे।