इंदौर, सांवेऱ। मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार प्रसार का तूफानी दौरा जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सांवरे विधानसभा सीट में चुनावी सभा को संबोधित किया। इसके बाद रोड शो किया। बता दें कि सांवेर विधानसभा सीट से तुसली सिलावट चुनावी मैदान में है।
Read More News: चुनावी सभाओं में कोरोना गाइड का उल्लंघन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद याचिकाकर्ता ने 9 कलेक्टरों और एसपी को भेजा नोटिस
यहां सेमलिया चाऊ गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस कहती है हमारे पास रुपए नहीं है। कांग्रेस ने सम्बल योजना बन्द कर दी थी। हमने फिर से सम्बल योजना को शुरू कर दी। मैरिट लिस्ट वालो को लैपटॉप दे रहे हैं। कांग्रेस का काम शिवराज को गाली देना है।
Read More News: कमलनाथ का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता करेंगे चुनावी सभाएं
इसके बाद मुख्यमंत्री तुलसी सिलावट के साथ रोड शो किया। रोड शो की शुरूआत सेमलिया चाऊ गांव से हुआ, जो 20 गांवों को होकर निकलेगी। बता दें कि उपचुनाव में प्रदेश के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। वहीं रोड शो में मुख्यमंत्री शिवराज और तुलसी सिलावट ने वोटरों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की।
Read More News: BJP कार्यकारी मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक में मारपीट, पूर्व विधायक के समर्थकों पर लगे आरोप