भोपाल: रीवा नगर निगम आयुक्त ने गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव का पत्र लिखकर बड़ा खुलासा किया है। इसके बाद नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को 4.95 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस थमा दिया है।
दरअसल रीवा नगर निगम आयुक्त ने पत्र लिखकर इस बात का खुलासा किया था कि पूर्व मंत्री और भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकाल के दौरान 5 करोड़ रूपए की वसूली की थी। हालांकि अभी इस ये बात सामने नहीं आई है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के साथ और कौन-कौन भाजपा नेता इस कारनामें में शामिल थे। फिलहाल विभाग ने उन्हें रिकवरी नोटिस जारी किया है।
गौरतलब है कि आगामी दिनों में देश के कई नगर निगम में नगरीय निकाय चुनाव होना है और चुनाव से पहले ऐसा खुलासा चौंकाने वाला है। फिलहाल विभाग ने पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को रिकवरी नोटिस जारी किया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Z9CwngzNAUM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>