राजस्व पटवारी संघ वापस लेगा टोकन, राजस्व मंत्री से मुलाकात के बाद फैसला

राजस्व पटवारी संघ वापस लेगा टोकन, राजस्व मंत्री से मुलाकात के बाद फैसला

  •  
  • Publish Date - June 1, 2019 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपना टोकन जमा कर चुके राजस्व पटवारी संघ अब टोकन वापस लेगा। संघ के पदाधिकारियों ने यह कदम राजस्व मंत्री से मुलाकात के बाद उठाया है। राजस्व पटवारी संघ ने भुइंया (DSC) सॉफ्टवेर को लेकर 30 अपैल को टोकन वापस कर दिए थे।

राजस्व पटवारी संघ ने भुइयां साफ्टवेयर में आए दिन बदलाव से परेशान होकर टोकन वापस किए थे। पटवारियों ने तहसीलों में ज्ञापन देकर डीएससी टोकन जमा करा दिए थे। तहसील पटवारी संघ का कहना था कि भुइयां साफ्टवेयर के ऑनलाइन वर्जन में हमेशा बदलाव होता रहता है जिसकी जानकारी या प्रशिक्षण भी पटवारियों को नहीं दी जाती।

यह भी पढ़ें : मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, अब CIMS में 150 होगी MBBS की सीटों की संख्या 

संघ का कहना था कि ऐसे में काम करने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा था कि जब तक समस्या का निराकरण नहीं होता तब तक वे ऑनलाइन काम नही करेंगे। राजस्व पटवारी संघ की राज्य स्तरीय बैठक मे निर्णय लिया गया था कि भुइयां में आए दिन किए जा रहे परिवर्तन के विरोध में पूरे प्रदेश के पटवारी डीएससी टोकन तहसीलदार के पास जमा कर ऑनलाइन काम नहीं करेंगे।