कोरबा। छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मौजूदा सांसदों को टिकट काटे जाने को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। मंत्री जयसिंह ने विधानसभा चुनाव के परिणाम से भाजपा में भय का माहौल बताया है। उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा नेता बार-बार स्टेटमेंट बदल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:महिलाओं ने जलाई कुपोषण की होली, गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार की दी गई जानकारी
जयसिंह अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है। कोरबा सांसद डॉ बंशीलाल महतो के चुनाव न लड़ने के बयान पर जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि ‘बंशीलाल ने पहले ही सौदे के तहत विधानसभा में बेटे को टिकट दिलाई थी। पिछली बार जैसे तैसे जीत गए थे लेकिन अब वो अपना अस्तित्व जानते हैं’।
ये भी पढ़ें:फेसबुक के रास्ते अमेरिका से होशंगाबाद पहुंचा किसान का प्यार, दोस्ती से प्यार और फिर
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद से बीजेपी काफी हताश है।बता दें कि, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों चुनाव होगा। जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी। दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा।