रायपुर में फिर मिला एक नया कोरोना मरीज, आज राजधानी में कुल 6 मामले आए सामने

रायपुर में फिर मिला एक नया कोरोना मरीज, आज राजधानी में कुल 6 मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - July 3, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना अलग-अलग जिलों से नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी रायपुर हॉट स्पॉट बनते जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायपुर में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही रायपुर में आज मिले कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन वृद्धि और एरियर्स भुगतान के लिए सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए पूरी डिटेल

मिली जानकारी के अनुसार बिरागांव इलाके से नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं, आज रायपुर सांसद सुनील सोनी का एक पीएसओ और एम्स के 4 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राजधानी में आज कुल 6 मरीज सामने आए हैं।

Read More: चौतरफा घिरे चीन ने ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को दी अंजाम भुगतने की धमकी

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3019 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 643 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2362 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: पूर्व सीएम ने राज्य सरकार पर लगाया वादा पूरा नहीं करने के आरोप, 20 महीने बाद भी शिक्षकों और पुलिस कर्मियों की भर्ती नहीं