राजधानी रायपुर से एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि, टाइफाइड पीड़ित महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

राजधानी रायपुर से एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि, टाइफाइड पीड़ित महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - June 13, 2020 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, यहां रोजाना नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर से एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1502 हो गई है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 893 हो गई है।

Read More: IBC24 की खबर का असर, वायरल ऑडियो के मामले में थाना प्रभारी निलंबित, DIG ने की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार आज राजधानी रायपुर से 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अभी ब्राम्हण पारा इलाके से एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि महिला टाइफाइड से पीड़ित थी। फिलहाल महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है।

Read More: कोरोना की जद में आए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, आज ही शाहिद अफरीदी भी हुए थे संक्रमित

ज्ञात हो कि प्रदेश में आज कुल 55 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1502 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 893 हो गई है। वहीं अब तक 603 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

Read More: राजधानी में 15 जून से खुलेंगे सभी मंदिर और धार्मिक स्थल, घंटी बजाने, मूर्ति, धार्मिक ग्रंथ को स्पर्श करने की नहीं होगी अनुमति

आज इन जिलों से मिले नए मरीज

  • कोरबा- 12

  • बेमेतरा- 10

  • बिलासपुर- 8

  • बलौदाबाजार- 8

  • राजनांदगांव- 8

  • रायपुर- 4

  • दुर्ग- 2

  • धमतरी- 1

  • दंतेवाड़ा- 2