छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 23

छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 23

  •  
  • Publish Date - May 5, 2020 / 04:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्ग जिले के भिलाई की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला की rtpcr रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है।

Read More: मौसम ने ली करवट, पेंड्रा में बारिश के साथ हुई बर्फबारी, कई घरों के छप्पर और टीन में हुए छेद

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 21323 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 20300 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 59 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 965 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 23 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: शराब दुकान के मुद्दों पर बोले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, कहा- तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी