छत्तीसगढ़ में 6 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, पिछले 12 घंटे में मिले 25 नए मामले आए सामने

छत्तीसगढ़ में 6 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, पिछले 12 घंटे में मिले 25 नए मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - May 17, 2020 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर: कोरोना मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश में 6 और नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही आज छत्तीसगढ़ में कुल 25 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि अब प्रदेश में कुल 33 एक्टिव मरीज हो गए हैं।

Read More: संत देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी’ को सीएम शिवराज सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा से 5 और सरगुजा से 1 नया मरीज मिला है। वहीं, इससे पहले आज बालोद से 7, बलौदाबाजार 6, कवर्धा 2, राजिम 1 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी।

Read More: जम्मू कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की होगी घर वापसी, दो ट्रेनों की मिली अनुमति, छत्तीसगढ़ ने 12 मई को किया था अनुरोध

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 34633 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 32721 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 92 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1826 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 33 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: पंजाबी किरदार निभाने वाले 32 साल के एक्टर ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी और डिप्रेशन के हुए शिकार