बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मामलों की पुष्टि हो रही है। संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि दिन ब दिन छत्तीसगढ़ की हालत नाजुक हो रही है। इसी बीच प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर से 5 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। बता दें कि आज ही बिलासपुर कोविड अस्पताल से 10 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज बिलासपुर के मस्तूरी सीपत एनटीपीसी से 4 और बिल्हा से 1 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इन मरीजों के साथ प्रदेश में आज कुल 46 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से कोरबा – 18, जांजगीर – 14, बिलासपुर – 05, जशपुर – 02, रायगढ़ – 02, जगदलपुर – 01, और कोण्डागांव – 01 मरीज शामिल हैं।
Read More: प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप