राजधानी में पिछले 24 घंटे के भीतर 41 नए कोरोना संक्रमित, मध्यप्रदेश में 3100 पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा

राजधानी में पिछले 24 घंटे के भीतर 41 नए कोरोना संक्रमित, मध्यप्रदेश में 3100 पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा

  •  
  • Publish Date - May 6, 2020 / 05:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में नोवल कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, मृतकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।

Read More: अवैध हथियारों की तस्करी करते एक प्रधान आरक्षक गिरफ्तार, 5 पिस्टल, 3 कट्टा और 6 राउंड कारतूस जब्त

जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 89 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 3138 हो गया है। इनमें से 185 लोगों की मौत हो चुकी है और 1099 स्वस्थ हो चुके हैं।

Read More: श्योपुर जिले के गांव में लगी भीषण आग, आधा गांव जलकर हुआ खाक, कई पशु भी जिंदा जले 4 बच्चे लापता

प्रदेश में सबसे गंभीर हालत इंदौर की है जहां अब तक 1681 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 491 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 81 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी भोपाल में अबतक 605 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 317 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 20 मरीजों की यहां मौत हुई है। इसी प्रकार धार्मिक नगरी उज्जैन अब प्रदेश में तीसरे नंबर पर है जहां 184 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 40 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यहां 26 लोग ठीक हुए हैं।

Read More: कोरोना मरीज मिलने के बाद फरीदनगर कंटेनमेंट जोन घोषित, पूरे इलाके को किया जा रहा सेनिटाइज