रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर अब छत्तीसगढ़ का हॉट स्पॉट बनते नजर आ रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि रायपुर में 4 और नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही रायुपर में कुल 59 मरीज मिले हैं। जबकि पूरे प्रदेश में आज 59 मामले सामने आए हैं।
Read More: हाई कोर्ट का बड़ा बयान, कहा- सिंदूर और चूड़ी ना पहनने का मतलब पत्नी को शादी मंजूर नहीं
मिली जानकारी के अनुसार आज छत्तीसगढ़ के रायपुर- 53, कांकेर- 2, दुर्ग- 1, बेमेतरा- 1, राजनांदगांव- 1 और बलौदाबाजार- 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
आज मिले 59 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब तक 2854 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 2150 मरीज लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 691 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। वहीं 13 लोगों की मौत हो चुकी है।