राजधानी रायपुर में फिर मिले 39 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में आज कुल 64 मामले आए सामने

राजधानी रायपुर में फिर मिले 39 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में आज कुल 64 मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - July 28, 2020 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर में 39 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि आज ही खरोर में आठ और बलौदाबाजार में 17 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में आज कुल मिले नए मरीजों की संख्या 64 हो गई है। ज्ञात हो कि कल भी राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 179 मामले सामने आए थे।

Read More: शहर में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, लेकिन खुली रहेंगी ये दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार आज राजधानी रायपुर में 39, बलौदाबाजार में 17 और खरोरा में 8 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8044 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 2827 हो गई है। जबकि 5172 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरेाना से 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: दफ्तर की महिलाओं ने BEO को चप्पलों से जमकर पीटा, कहा- संबंध बनाने के लिए बना रहा था दबाव, केस दर्ज, देखें वीडियो