राजधानी रायपुर और राजनांदगांव से 19 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 26 नए मामले आए सामने

राजधानी रायपुर और राजनांदगांव से 19 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 26 नए मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - June 27, 2020 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में 19 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव में 18 और राजधानी रायपुर में 1 नए मामले सामने आए हैें।

Read More: एक-दो हफ्ते में हो सकती है निगम-मंडलों में नियुक्ति, नेता पुत्रों की नियुक्ति को लेकर मंत्री सिंहदेव ने कही ये बड़ी बात…

मिली जानकारी के अनुसार आज छत्तीसगढ़ में कुल 26 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें महासमुंद-2, दुर्ग-5, राजनांदगांव-18 और राजधानी रायपुर-1 मरीज शामिल हैं।

Read More: 28 जून को रहेगा टोटल लॉकडाउन, बंद रहेंगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

गौरतलब है कि आज मिले 7 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 673 हो गई है। वहीें प्रदेश में अब तक 2571 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1885 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: ‘पेसा’ और वनाधिकार कानून पर मंत्री सिंहदेव ने सर्व आदिवासी समाज से की चर्चा, कहा- कानून को लागू करने सरकार प्रतिबद्ध